विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। स्वतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर बैठक प्लान एवं सामान्य व्यवस्था हेतु उपखंड अधिकारी सुनील पंवार ने गुरुवार को बैठक आयोजित कर उपखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्थानीय सांसद, विधायक, अखिल भारतीय सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों, शहीद के परिवार के सदस्यों, पत्रकार, भारत रत्न, राजस्थान रत्न, पदम भूषण, अर्जुन पुरस्कार, परमवीर चक्र, महावीर चक्र, शौर्य चक्र तथा राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों, कोरोना वॉरियर्स एवं सम्मानित होने वालों व्यक्तियों की अलग अलग बैठक व्यवस्था करने एवं कोविड 19 को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाएं रखने तथा बारिश के मौसम को देखते हुए त्रिस्तरीय व्यवस्था करवाने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम पंवार ने बताया कि समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था संबंधी पूर्व तैयारियों एवं शहर की सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाकर विभिन्न चौराहों और सड़कों को साफ सुथरा करने तथा विभिन्न चौराहो व सड़कों पर लाइनिंग करवाने की व्यवस्था के लिए नगर परिषद के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक मेडिकल टीम एम्बुलेंस सहित तैनात करने एवं सभी आगंतुकों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सेनीटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने वाहनो को सही ढंग से पार्किंग करने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि स्टेडियम में समारोह में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्तियों तथा अधिकारी व कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानासर फाटक से बासनी पुलिया तथा रेल फाटक के सहारे सड़क मरम्मत करवाने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि सभी अधिकारी कार्यक्रम में किसी प्रकार की अनावश्यक बाधा ना आए इसके लिए स्टेडियम परिसर में यह संपूर्ण अवस्थाएं 14 अगस्त दोपहर 3 बजे तक पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।इसके बाद सभी अधिकारी समारोह स्थल पर मौका निरीक्षण करने पहुंचे जहां निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में बने समारोह भवन की दीवारों पर टाइल्स टूटी मिली। इसके साथ ही पेंडिंग सड़क मरम्मत कार्य हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व नगर परिषद के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उप अधीक्षक पुलिस वृत नागौर विनोद कुमार, तहसीलदार सुभाष चन्द्र, नगर परिषद अधिशासी अभियंता रामप्रसाद मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता आर आर ढाका, सहायक अभियंता शिवराम मीणा, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मीणा, जिला खेल अधिकारी भंवरलाल सियाग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी तथा कोतवाली सहायक निरीक्षक ओमप्रकाश सोनी आदि मौजूद रहे।