जायल आईटीआई में 14 अगस्त तक कर सकते है आवेदन


विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जायल में सत्र 2021 के लिए 7 अगस्त से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई, जिसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि आईटीआई में एससीवीटी के अंतर्गत फिटर ट्रेड में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सरकार के एकीकृत पोर्टल पर एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।