अब जन-आधार कार्ड से मिलेंगे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन-आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने के लिए जिले में द्वितीय चरण का कार्य पंचायत समिति कुचामन, नावां, रियांबड़ी, खींवसर एवं शहरी क्षेत्र लाडनूं व डेगाना में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक की अवधि में पूर्ण करवाये जाने हेतु बुधवार को उपरोक्त क्षेत्रो के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों/प्रोग्रामर की वीडियों कॉंफ्रेसिंग कर अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें कहा गया कि प्रत्येक राशन डीलर के पास ऐसे फॉर्म जिनकी अभी तक केवाईसी नही हुई, उनकी केवाईसी शीघ्र करवाई जावे तथा केवाईसी उपरान्त उसी दिन फॉर्म जांच के लिए ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में भिजवा दिए जाएं। साथ ही ऐसे राशन डीलर जिन्होने आज तक एक भी केवाईसी फॉर्म नही भरा है, उनको चिन्हित कर जिला रसद अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार ऐसे ई-मित्र धारक जिनकी सीडिंग का प्रतिशत कम है, उनको नोटिस जारी करने व पेनल्टी लगाने हेतु सम्बन्धित प्रोग्रामर को निर्देशित किया गया। इस दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों को दिनांक, वार, केवाईसी फॉर्म की प्राप्ति व निर्गमन का रिकॉर्ड रखकर सीडिंग की मोनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।


सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेषक योगेष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिन कार्मिको को राशन डीलर के सहयोग हेतु एवं पर्यवेक्षण कार्य के लिए लगाया गया है। उनका पूरा सहयोग लिया जाएगा तथा जो कार्मिक इस कार्य में अपेक्षित रूचि नहीं लेते है, उनको उपखण्ड अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। जिले में अब तक की प्रगति में सर्वाधिक कुचामन में 5263, रियांबड़ी में 2564, खींवसर में 1091 लाडनूं में 876 एवं डेगाना में 235 केवाईसी फॉर्म सीडिंग से पेडिंग पाये गये, जिसके लिए ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रोग्रामर को सघन मोनिटरिंग कर प्रतिदिन ई-मित्र को सीडिंग के लिए दिये जाने वाले फॉर्म का अगले दिन हर हाल में सीडिंग हो, इसकी सुनिश्चितता करने के निर्देश दिए गए।
विडियों कांफ्रेस में संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, सांख्यिकी विभाग से सहायक सांख्यिकी अधिकारी संजय कुमार सोनी द्वारा अब तक की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला स्तर से प्रोग्रामर हरेन्द्र, सूचना सहायक राजेन्द्र सोनी एवं रसद विभाग के कार्यालय सहायक ने भाग लिया। साथ ही पंचायत समिति कुचामन, रियांबड़ी, खींवसर, नावां, डेगाना व लाडनूं के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, प्रोग्रामर, सांख्यिकी निरीक्षक, संगणक एवं सूचना सहायकों ने भाग लिया।