इग्नू अध्ययन केन्द्र ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में योगा के सर्टिफिकेट कार्यक्रम को मान्यता

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय नई दिल्ली द्वारा बीकानेर में इग्नू के अध्ययन केन्द्र ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में सर्टिफिकेट कार्यक्रम इन योगा (CPY) कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय नई दिल्ली के कुलपति के अनुशंषा पर जारी अधिसूचना संख्या 126 के माध्यम से महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केन्द्र में इस पाठयक्रम की शुरूआत की गई है।

योगा के सर्टिफिकेट कार्यक्रम की शुरूआत पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं इग्नू अध्ययन केन्द्र के संस्था प्रधान डॉ अनन्त जोशी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की शुरूआत से बीकानेर एवं आस पास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को सहायता मिलेगी ।
इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ रीतेश व्यास ने बताया कि जुलाई सत्र के इग्नू के विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश प्रकिया की तिथी को बढा कर 16 अगस्त कर दिया गया है। इस दौरान नवीन प्रवेश एवं पुनःपंजीकरण करवाने वाले छात्रों को 16 अगस्त तक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करना है।

समन्वयक