अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पढ़ा राज्यपाल का अभिभाषण
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर अर्पण की ,तर्पण की , भक्ति की , लोकदेवताओं की , शौर्य की भूमि है । यह धरा खनिज सम्पदा से भरपूर है । ग्रामीण क्षेत्र 80 प्रतिशत से ज्यादा है , कृषि , पशुपालन , पर्यटन , लोक संस्कृति सभी के लिहाज से हमारे पास गर्व करने लायक बहुत कुछ है।
इतना कहने का , इतना बोलने का और अपनी बात रखने का जो मौका मिला हैं , हम पढ़ते हैं , हमने सुना है कि जिस आजादी की सांस की हम बात करते हैं उसमें न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों के प्राणों का बलिदान समाया हुआ है । सोचते हैं कि यह तिरंगा झंडा फहराता है वो किसी हवा की वजह से नहीं बल्कि उन शहीदों के अंतिम सांस से और उनकी उस भावना से जो जयहिंद- जयहिंद कहकर उन्होंने व्यक्त की थी। देश की आजादी की महत्ता से ओतप्रोत इन शब्दों का ताना-बाना जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जनमानस के समक्ष पिरोया और जिला स्टेडियम में बैठा हर कोई जन इन्हें भावविभोर हो सुन रहा था।
भारत की आजादी की वर्षगांठ पर नागौर के राजकीय स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से उपजी विपरीत परस्थितियों में भी टीम नागौर ने हर क्षेत्र में बेहतरीन काम देकर आमजन की सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया । उन्होंने यहां मौजूद जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों व कर्मचारियों और गणमान्यजन से आह्वान किया कि नशे रूपी बुराई को मिटाने के लिए गांव-ढाणी तक घर-घर जागरूकता लाएं । जनजागरण से ही नशे रूपी बुराई से आजादी पाई जा सकती है ।
डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि नशे से आजादी पाने के लिए नागौर जिले में सरकारी स्तर पर तो अभियान के रूप में काम हो रहा है लेकिन इसके लिए हम सभी को व्यक्तिगत , सामुदायिक स्तर पर प्रयास करने होंगे । जागृति भरे साहित्यिक शब्दों में अपना संदेश देते कहा कि ‘‘पूरी जमीन साथ दे तो और बात है , हम एक-दूजे का जरा सा भी साथ दें तो और बात है , चलने को चल लेते हैं एक पांव पर , पर दूसरा पांव भी साथ दें तो और बात है , यह दूसरा पांव इस नागौर के प्रत्येक उस व्यक्ति का है जिसके मन में यह भावना है कि मैं शौर्य की इस भूमि को नशा से मुक्ति दिलाना चाहता हूं ।” जिला कलक्टर ने आमजन को संदेश दिया कि नकारात्मकता और निराशाओं को दूर करो , कमी मत ढूंढो , अच्छाई ढूंढो।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कोरोना संक्रमण काल में आमजन के रक्षार्थ काम करने वाले जनप्रतिनिधियों , सरकारी अधिकारियों , कर्मचारियों , गांव-ढाणी तक बैठी एएनएम , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी तक के योगदान तक की सराहना की। उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास और कोरोना काल में आमजन को राहत प्रदान करने के लिए सहयोग देने वाले भामाशाहों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। डाॅ. सोनी ने सभी मिलकर काम करें और सांस्कृतिक विरासत की इस मिट्टी की खुशबू को दूर तलक फैलाएं। गुमनामी की जिदंगी को दूर कर नया इतिहास लिखें और इतिहास की पुस्तक में नए पन्ने जोड़ना और उसमें श्याही लिखना , यह सब की जिम्मेदारी है ।
संकल्प जो किए , वे प्रगति के पथ पर ….
देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि गत वर्ष 2020 में स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर नागौर की धरा पर जो संकल्प लिए गए , वे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं । बात चाहे जिला स्टेडियम को माॅडल स्टेडियम के रूप में विकसित करने की हो या फिर किसानों को खेतों तक सुगम मार्ग मुहैया करवाने के लिए चलाया जा रहा रास्ता खोलो अभियान या फिर बच्चों में कुपोषण दूर करने का अभियान लाडेसर, सभी कार्य जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों के सहयोग व टीम नागौर के अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत से सफलता के पायदान पर है। कोरोना के संक्रमण की लहर से निबटने के लिए टीम हैल्थ नागौर ने जो काम किया , वो भी काबिलेतारीफ है ।
ध्वजारोहण किया , मार्च पास्ट की सलामी ली , राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा
देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने राज्यपाल का जनता के नाम अभिभाषण को पढ़ा। अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण के पठने के बाद पुलिस के जवानों द्वारा आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मांगीलाल देवड़ा एण्ड पार्टी की ओर से नागौर की लोकसंस्कृति का प्रस्तुतिकरण करने वाला लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
कोरोना पर संगीतमयी अभिनय नाटिका
जिला स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रेशमा एण्ड टीम ने राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम टीसी की प्रशिक्षणार्थी छात्राओं में गली कुमारी मीणा व उनकी टीम ने कोरोना की रोकथाम व बचाव से जुड़े जागरूकता गीत पर संगीतमयी अभिनय नाटिका प्रस्तुत की। इसके बाद कार्यक्रम के अंत में अर्चना चौहान व रजनी पुरोहित ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन मोहम्मद शरीफ छींपा व सुनीता चौधरी ने किया।
सेवा को मिला सम्मान
जिला स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान जिले के भामाशाहों, समाजसेवियों, कलाकारों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह व अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
सरकारी कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण
देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों में प्रभारी अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर अपने आवास पर तथा इसके बाद सुबह आठ बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया। जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी आदि जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।