नशे के विरूद्ध दिया जागरूकता का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं राजस्थान राज्य, भारत स्काउट एण्ड गाईड के संयुक्त तत्वावधान में जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान ‘‘ एक युद्धः नशे के विरूद्ध’’ चलाया गया जो कि जिले में 17 अगस्त से 31अगस्त तक चलाया जायेगा । इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को गांधी चौक पर आमजन को नशे के विरूद्ध जागरूक किया साथ ही सभी को संदेश दिया कि जो लोग नषे को अपनी शान समझते है, शराब, गुटका, बीड़ी, सिगरेट आदि जैसे नषे का सेवन करते है वे यह नही समझते कि यह उनके लिये मानसिक, सामाजिक व पारिवारिक स्तर को गिराता ही है साथ ही उनके लिये जानलेवा भी होता हैं। केन्द्र के स्वयंसेवकों व स्काउट एवं गाईड के रोवर व रेंजर्स ने नारों जैसे कि गृह कलेष और मार पिटाई, अब तो छोड़दो नषे की लत भाई। ज्ञान हमें फैलाना है, नषे को दूर भगाना हैं आदि के माध्यम से भी यह संदेष सभी तक पहुंचाया ।


इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सुरमयी ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और तरक्की उस देश के युवाओं पर टिकी होती हैं। देश की युवा पीढ़ी अगर गलत रस्ते चली जाये तो उनका जीवन अन्धकार में चला जाता है क्योंकि नशा किसी भी मनुष्य की जिन्दगी को तबाह करने में सक्षम हैं। कार्यक्रम में नवरतन, कुन्दन, महेन्द्र, देवेन्द्र भूमिक गौड़, हर्षुल पटेल, हरेन्द्र लोयल, गजराज कवर, हिमांषी, दीपिका, आदि शामिल थे।