राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी एक्शनप्लान 2021-ं22 की अनुपालना मे आज दिनांक 02.09.2021 को ग्राम -शुभदण्ड के आम चौक में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता श्रीमती नीरजा दाधीच ने महिलाओ के जीवन की गुणवता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि स्वच्छता से हम कई बिमारियो से बच सकते है। स्वच्छता बिमारियों एंव सक्रमणो के प्रसार को रोकती है। इसलिये महिलाओ को स्वयं की स्वच्छता के बारे मे अधिक ध्यान देना
चाहिए। साथ ही सचिव महोदया ने रालसा के एक्शन प्लान के तहत वरिष्ठ नागरिको के भरण-ंपोषण अधिनियम के बारे मे भी जानकारी प्रदान की। शिविर में ट्रांसजेन्डरो को मिलने वाले
अधिकारो के बारे मे भी जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही सचिव महोदया ने कोरोना से बचाव, मास्क का उपयोग एवं आपस मे उचित दूरी बनाये रखने एव गाईड लाईन का पूर्ण पालन करने की सलाह दी। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रामकरण चोयल एंव होमगार्ड बलवीर मौजूद रहे।