आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है सितम्बर माह दिवस वार किया जा रहा है गतिविधियों का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शुक्रवार को नागौर ब्लॉक के बासनी, सेक्टर ताउसर ग्राम पंचायत में पोषण रैलि का आयोजन किया गया जिसमें श्री असफाक जी सी.ई.ओ. केन्द्रीय विधालय संगठन नें पोषण रैली हरी झण्डी दिखाते हुए ग्राम ताऊसर सभी ग्रामवासियों के माननीय प्रधानमंत्री के कुपोषण मुक्त भारत अभियान में जनसहभागिता को साथ आने के लिए आमंत्रित किया।
श्री दुर्गा सिंह उदावत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार ने देश को कुपोषण जैसी गंभीर समस्या से मुक्त कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पोषण अभियान 2018 से प्रारम्भ किया इसके अन्तर्गत आमजन की जीवनशैली और खाद्यशैली को बदला जा सके।
उमेश सैन परियोजना समन्वय ने बताया कि पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जाना प्रति दिवस कार्यक्रम अनुसार सभी विभागो महिला बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग व पंचायती राज विभाग के सहयोग से युद्व स्तर पर आमजन में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
महिला पर्यवेक्षक श्रीमती मंजु जोशी, ने ग्राम ताउसर में पोषण माह का आगाज किया महिला महिला पर्यवेक्षक श्रीमती शोभा टाक ने कुम्हारी ग्राम पंचायत में जनप्रतिधियों के साथा पोषण माह का शुभारम्भ किया है। श्रीमती अंजु शेखावत श्रीमती दीपिका सोनी, श्रीमती इन्दु शर्मा, पिस्ता देवी महिला पर्यवेक्षकों ने अपने—अपने सेक्टर की समस्त कार्यकर्ताओं के साथ पोषण रैली निकाली जिसमें ”अच्छा व पौष्टिक भोजन अपनायेगें और कुपोषण को भगायेंगे” का नारा दिया।