जिला परिषद सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने किया उद्घाटन, जनता के लिए किया समर्पित
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने विधायक मद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेलक के लिए 104 एम्बुलेंस के साथ ही खून की जांच के लिए सीबीसी मशीन, ह्दय की प्रारम्भिक जांच के लिए ईसीजी मशीन व बायो केमेस्ट्री मशीन उपलब्ध कराई। पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने सोमवार को चेलक स्वास्थ्य केन्द्र में फीता काटकर एवं पूजन कर 104 एम्बुलेंस के साथ ही अन्य जांच मशीनों का विधिवत उद्घाटन किया एवं जनता की सेवा के लिए समर्पित किया।
जिला परिषद सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि विधायक धनदे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर सुधार करने के लिए विधायक मद से राशि प्रदान कर एम्बुलेंस एवं जांच मशीने उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद यह हैं कि ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए वे सदैव प्रयासरत् हैं। उन्होंने कहा कि चेलक स्वास्थ्य केन्द्र पर 104 एम्बुलेंस उपलब्ध होने से गर्भवती महिलाओं के साथ ही अन्य ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा परिवहन की निःशुल्क सेवा मिलेगी।उन्होंने कहा कि पूर्व में ग्रामीण लोगां को जांचों के लिए फतेहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती एवं आर्थिक भार भी वहन करना पड़ता था। उन्होेंने कहा कि अब चेलक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांचों की मशीने उपलब्ध होने से यहां के लोगों की स्थानीय स्तर पर निःशुल्क जांच होगी, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस मौके पर पूर्व सरपंच सुखपालसिंह, समाजसेवी हरिसिंह भाटी, खींवराजसिंह भाटी, चन्दनसिंह, मोहनलाल सेठ, अमृत धनदे, सवाईराम धनदे, नरपत गर्ग, अब्दुल खां नगराजा, अनोपसिंह सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। ग्रामीणों ने विधायक द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र के में किए गए इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।