स्मृतिशेष शिवकुमार व्यास “भइया महाराज” की प्रथम पुण्यतिथि पर पौधरोपण कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।अपनी कार्यशैली से जनता के हृदय में बसे व अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा में आहूत करने वाले पूर्व उपप्रधान स्वर्गीय श्री शिवकुमार व्यास “भाइया महाराज” की 09/09/21 को प्रथम पुण्यतिथि पर गायत्री मंदिर खाजूवाला प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिनमें दूरदराज से आए ग्रामीणों ने “भाइया महाराज” के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा प्रांगण में वृक्षारोपण कर उनके नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया । वहां मौजूद गणमान्य जनों ने अश्रुपूरित होकर उनके जीवन के कुछ विशिष्ट पल सबके सामने रखें ।


आज के इस दौर में जहां राजनीति व राजनेताओं को लेकर आम जनमानस में नकारात्मक भाव रहता हैं वही इसी दौर में बीकानेर के शिव कुमार व्यास “भाइया महाराज” को एक सच्चे जननेता के तौर पर सदैव याद किया जाता है। अपनी सकारात्मक सोच व गरीब किसान के उत्थान के लिए अपना सर्वस्व आहूत करने वाले शिव कुमार व्यास तत्कालीन एशिया की सबसे बड़ी पंचायत कहीं जाने वाली दंतौर ग्राम पंचायत से न केवल लगातार चुनाव जीते फिर बीकानेर प०स० उप प्रधान भी रहे तथा एक झोंपड़ी से पूरे खाजुवाला कस्बे के सर्वांगीण विकास में कई आधारभूत कार्यों की नीव रखी । अपनी ईमानदार व बेदाग छवि से सब के दिलों पर राज करने वाले सरपंच साहब के नाम को आज भी खाजूवाला क्षेत्र व बीकानेर शहर में बड़ी श्रद्धा से लिया जाता है।


हर व्यक्ति के दुख सुख में साथ खड़े रहने का ही परिणाम था कि भाईया महाराज ना केवल खाजूवाला में चुनाव जीतते रहे बल्कि उनके द्वारा समर्थित प्रत्याशी भी चुनाव नहीं हारे।


इस अवसर पर खाजूवाला सरपंच, व्यापार मंडल अध्यक्ष, आम सिंह भाटी, दुरस्दान देथा, शिव शंकर बोड़ा, पूगल से गणेश महाराज ,शिवजी सेवक ,एनडी व्यास ,पूर्व सरपंच पूगल,हजारी महाराज लोन कासर इंदर सिंह जी दिल्ली तलाई से प्रताप सिंह एवं गोपाल शर्मा व्यवस्थापक हनुमान नगर से काशी राम जाखड़ ,दिलीप जलंधर, एवं अन्य सम्मानित लोग भी उपस्थित थे, तथा मंच संचालन धीरेंद्र जी मिश्रा द्वारा किया गया इस अवसर पर राजकुमारी व्यास ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने और विकास रथ को जारी रखने का संकल्प लिया ।