मंत्री कल्ला व भाटी के प्रयास लाये रंग, ईसीबी प्राचार्य भामू का स्थानांतरण आदेश हुआ स्थगन, बने रहेंगे ईसीबी प्राचार्य

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कुछ दिनों में पहले इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश भामू का स्थानांतरण तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर कर दिया गया था तथा इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर के कार्यवाहक प्राचार्य एस.के. बिश्नोई को बीकानेर लगाया था l इसी आदेश को उर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से स्थगन किया गया है l ज्ञात रहे डॉ. भामू पिछले तीन वर्षों से इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य का पदभार संभाले हुए हैं l स्थगन आदेश पर डॉ. जयप्रकाश भामू ने उर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी व तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का आभार व्यक्त किया l