कानूनी जागरूकता से नागरिक होंगे सजग और सशक्त : राघवेंद्र काछवाल
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमान राघवेंद्र काछवाल के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुज़्ज़फर चौधरी द्वारा 17 सितम्बर 2021 को जोधपुर जिला;ग्रामीण न्यायक्षेत्र की समस्त तालुकाओ एवं जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा विभाग एवं स्थानीय विभाग के सहयोग से एक वृहत स्तर पर आउटरीच प्रोग्राम संचालित किया जाएगा, जहां जोधपुर जिला के पैनल वकीलों, समस्त पैरालीगल स्वयंसेवकों एवं पैनल एडवोकेट द्वारा पंचायत समिति, बस स्टेण्ड, सार्वजनिक स्थान एवं अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, यहां आम नागरिकों को पूर्व मुकदमे कानूनी सलाह दी जाएगी जिससे आम जन विधिक सम्बंधित तथ्यों के प्रति जागरूक हो सके। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नालसा आम नागरिकों के बीच कानूनी जागरूकता पैदा करके नागरिकों के दरवाजे तक न्याय लाने में एक अनुकरणीय और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, इसी क्रम में इस आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत होने वाले विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रमों में प्री.लिटिगेशन, राष्ट्रीय लोक अदालत, निशुल्क विधिक सहायता, नालसा-रालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, प्लास्टिक नो बना नो प्रोग्राम तथा नागरिको को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह सभी कानूनी सहायता कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल की पालना करते हुए वर्चुअल और फिजिकल मोड के माध्यम से आयोजित किये जाएंगे। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमान राघवेंद्र काछवाल ने आमजन से इन कानूनी सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वाहन किया है, साथ ही उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आम नागरिकों के बीच कानूनी जागरूकता पैदा करने के लिए चलाये जा रहे इस अभियान में अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे तथा लाभान्वित होने।