रीट एवं राज्य सरकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षाओं में राहत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित काॅलेज व्याख्याता परीक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों अन्य जिलों में जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा एम.ए. पूर्वार्द्ध एवं बी.एड. तथा एम.एड. की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को राहत प्रदान की गई है।
मीडिया प्रभारी डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा महाविद्यालयों को जारी पत्र के अनुसार उपरोक्त कक्षाओं की परीक्षा तिथि के पूर्व अथवा अगले दिवस को प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने की छूट प्रदान की गई है। ऐसे परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं प्रतियोगी परीक्षा का प्रवेश पत्र संलग्न कर आवेदन सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र अथवा विश्वविद्यालय में करना होगा।