डेंगू से हुई दो बच्चों की मौत का मामला, बाल कल्याण समिति नागौर ने माँगी जानकारी, सभी अस्पतालो में स्थापित हो डेंगू नियंत्रण बाल हेल्प डेस्क,
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के मकराना में डेंगू से हुई दो बच्चों की मौत के मामले मे बाल कल्याण समिति नागौर ने मामले को गम्भीरता से लिया है।इसको लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने समिति सदस्य नत्थुराम मेघवाल,समिति सदस्य गोपालराम,समिति सदस्य रामलाल कुंवाड़,समिति सदस्य निधी हेड़ा के साथ मामले में संज्ञान लिया है। एवं 4 साल एवं 11 साल के बच्चों की मौत के मामले मे सूचना माध्यमों से आइ जानकारी के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर से मामले में एवं मोजुदा चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट अविलंब तलब की है।इसको लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन नागौर में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ड़ा महराम महिया के साथ डेंगू के मामले में समीक्षा की ओर जिले के समस्त अस्पतालो की व्यवस्था को सतर्क रखने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समनवयक राजीव सोनी,एआसी हेमंत उज्ज्वल सहित अंय अधिकारी मोजूद रहे।प्रत्येक अस्पताल में हो डेंगू नियंत्रण बाल हेल्प डेस्क – मनोज सोनी
डेंगू से मकराना में हुई दो बच्चों की मौत के मामले को लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों के चलते डेंगू के सम्भावित प्रभाव को देखते हुए बच्चों का बेहतरीन इलाज हो, उन्हें अस्पतालों में तत्काल इलाज की उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था मिले।इसके लिए प्रत्येक अस्पताल में अस्पताल प्रभारी की देखरेख में डेंगू नियंत्रण बाल डेस्क की स्थापना हो ताकि बच्चों के इलाज की अबिलंब व्यवस्था हो सके।
मकराना पीएमओ से माँगी डेंगू से हुई दो बच्चों के मौत के मामले मे रिपोर्ट
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने मकराना के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय अस्पताल से सूचना माध्यमो से आइ जानकारी के आधार पर रिपोर्ट तलब की है।एवं कितने बच्चे डेंगू से ग्रसित है या उनके अस्पताल मे इलाज अधीन है। उनसे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी तलब की है। ताकि चिकित्सा व्यवस्था एवं इलाज को लेकर बेहतरीन व्यवस्था हो सके।उस पर कार्रवाई की जा सके
बाल कल्याण समिति की टीम जल्द करेगी मकराना का दौरा
मकराना में डेंगू से हुई दो बच्चों की मौत के मामले में बाल कल्याण समिति जल्द ही मकराना का दौरा करेगी एवं दौरा कर राजकीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी। तथा बच्चों की मौत से जुड़े मामले एवं डेंगू नियंत्रण व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करेगी।