प्रशासन शहरों/गांवो के संग अभियान की पूर्व तैयारी की करेंगे समीक्षा
समीक्षा बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में 12:15 बजे करेंगे जनसुनवाई
दोपहर 1:15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस से होंगे मुखातिब
विनय एक्सप्रेस समाचार,हनुमानगढ़। उर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल, कला, साहित्य एवं संस्कृति व पुरातत्व विभाग और जिला प्रभारी मंत्री डॉ बी.डी.कल्ला सोमवार शाम श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से हनुमानगढ़ पहुंचे। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने जिला प्रभारी मंत्री से सर्किट हाउस में शिष्टाचार मुलाकात की।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रामरतन सोंकरिया ने बताया कि रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करने के बाद मंगलवार सुबह 9 बजे से 10 बजे तक सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उसके बाद 10.15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवो के संग अभियान की पूर्व तैयारी समीक्षा भी करेंगे। बैठक के बाद सवा 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई करेंगे। जन सुनवाई के बाद 1:15 बजे पत्रकारों से मुखातिब होंगे। अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर ने बताया कि इसके बाद ज़िला प्रभारी मंत्री का दोपहर 2 बजे राजकीय वाहन से हनुमानगढ़ से रवाना होकर शाम 6ः30 बजे बीकानेर पहुंचने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री की बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं।