विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में मैथ्स विषय में 1000 से अधिक विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी में सलेक्शन करवाने में सहायक रहे मैथ्स विषय के सशक्त हस्ताक्षर कुमार विप्लव सर ने राजस्थान सरकार द्वारा निकाली जाने वाली विभिन्न भर्तीयों के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम के साथ समर्पित अध्यापन की शुरूआत ग्राम विकास अधिकारी, राजस्थान पुलिस आदि बैच से कर दी है, दिनांक 22 सितम्बर बुधवार से नए बैच शुरू हो रहें है इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
उल्लेखनीय है कि कुमार विप्लव सर स्वयं बिहार के पटना से सुपर-30 बैच में चयनित व्यक्ति है साथ ही भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर सेवारत रह चुकें हैं। बतौर निदेशक कुमार सर क्लासेज विप्लव सर बताते हैं कि अमुमन देखा जाता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थीयों को उनके द्वारा चुकाई गई फीस के अनुरूप क्वालिटी एज्युकेशन नहीं मिल पा रही, बीकानेर में इस तरह की समस्या का समाधान करने और अधिक से अधिक अथ्यर्थीयों का राजस्थान सरकार की भर्तीयों में चयन करवाने के लिए समर्मित बैच प्रारम्भ किए जा रहे है।
इन अनुभवी शिक्षकों की टीम करेगीं कुमार सर क्लासेज स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न श्रेणी की प्रतियोगी परीक्षाओं में बीकानेर शहर के हजारों अभ्यर्थियों मैथ्स व रीजनिंग पढ़ाकर उनका चयन करवाने वाले, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर कार्य कर चुके 12 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव रखने वाले कुमार विप्लस सर मैथ्स व रिजनिंग विषय की क्लासेज लेगें। राजस्थान जीके विषय की क्लासेज आरएएस परीक्षा 2018 में चयनित 5 वर्षों का शैक्षणिक अुनभव रखने वाले छगन सुथार सर द्वारा ली जाएगी। 20 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव रखने वाले राजेन्द्र श्रीमाली सर हिन्दी विषय की क्लासेज लेंगे। अंग्रेजी विषय का अध्यापन देवेन्द्र गहलोत सर द्वारा करवाया जाएगा जो कि 5 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव रखते है तथा करंट अफेयर्स का का अध्यापन राजेश सर द्वारा करवाया जाएगा जो की करंट जीके विषय के प्रतिष्ठित शिक्षक है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन कराया जाता है।