विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित हो रही रीट परीक्षा को लेकर पेपर्स जिला मुख्यालय पहुंच चुके हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रतिनिधि बीकानेर की श्री डूंगर कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विजय कुमार ऐरी ने बताया कि पेपर्स जिला मुख्यालय पर पहुंच चुके हैं। जिन्हें गुरूवार को पुलिस सुरक्षा में ट्रेजरी में रखवाया गया है। प्रशन पत्रों की निगरानी हेतु वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। 25 सिंतबर को नोहर ब्लॉक में पेपर पहुंचाने को लेकर टीमों का गठन किया जा चुका है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर प्रशन पत्र पहुंचाने हेतुि पेपर को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की जा चुकी है। ब्लॉक स्तरीय समितियों का भी गठन किया जा चुका है। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले में रीट परीक्षा को लेकर कुल 102 केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें पहली पारी में 29 हजार 229 और दूसरी पारी में 25 हजार 826 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।