उपराष्ट्रपति की 26 से 30 सितम्बर तक जैसलमेर, जोधपुर की प्रस्तावित यात्रा मुख्य सचिव ने की यात्रा की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू की प्रस्तावित जैसलमेर व जोधपुर यात्रा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। आर्य गुरूवार को सचिवालय में उपराष्ट्रपति की 26 से 30 सितम्बर तक जैसलमेर, जोधपुर यात्रा की तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहें थे। श्री आर्य ने कहा कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपराष्ट्रपति की यात्रा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें एवं इसमें किसी भी प्रकार की कोताही ना बरते।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अति महत्वपूर्ण व्यक्ति की यात्रा व प्रवास हो रहा है, अतः प्रशासनिक अधिकारी इसे यादगार बनाने के लिए भरपूर प्रयास करें। उन्होंने उपराष्ट्रपति के प्रवास और यात्रा के संबंध में जैसलमेर एवं जोधपुर कलेक्टर से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति अपनी प्रस्तावित जैसलमेर व जोधपुर प्रवास के दौरान तनोट माता मंदिर, लोंगेवाला पोस्ट, वार म्यूजियम व मेहरानगढ़ दुर्ग एवं अन्य
प्रमुख स्थलों की यात्रा करेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र भी उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान उपस्थित रहेंगे।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों से मुख्य सचिव को अवगत करवाया। बैठक मेंउपस्थित सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमति गायत्री राठौड़ ने कहा कि विभाग व संबंधित जिलों के अधिकारी उपराष्ट्रपति सचिवालय से निरंतर सम्पर्क में है तथा प्रवास एवं यात्रा से संबंधित आवश्यक तैयारियों की कार्य योजना बनाकर मूर्तरूप दिया जा रहा है। जोधपुर, जैसलमेर के पुलिस अधिकारी व जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय के उच्च अधिकारी भी बैठक से जुड़ें।

वीसी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र जोधपुर से जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जोधपुर में माननीय उप राष्ट्रपति महोदय की प्रस्तावित यात्रा की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मुख्य सचिव महोदय को अवगत करवाया। उन्होंने बताया की माननीय उपराष्ट्रपति महोदय 27 सितम्बर की शाम मेहरानगढ़ का भ्रमण करेंगे तथा तत्पश्चात उनके लिए वहीँ पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे , दूसरे दिन 28 सितम्बर को माननीय का प्रातः आईआईटी जोधपुर में उद्घाटन समारोह में भाग लेना प्रस्तावित है जिसके बाद माननीय उप राष्ट्रपति महोदय द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र की पुस्तक “संविधान, संस्कृति और राष्ट्र “का विमोचन किया जायेगा। 29 सितम्बर को प्रातः बीएसएफ के कार्यक्रम के पश्चात माननीय उप राष्ट्रपति महोदय लंच सर्किट हाउस में ही लेंगे और 30 सितम्बर को प्रातः जोधपुर से प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य व श्रीमति गायत्री राठौर,\  प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को माननीय उपराष्ट्रपति महोदय की जोधपुर यात्रा की व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया तथा ये भी सुनिश्चित किया की इस यात्रा को जोधपुर प्रशासन अपने प्रबंधन द्वारा एक यादगार यात्रा बनाएगा। इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वे माननीय उप राश्ट्रपति जी की टीम के साथ संपर्क बनाये हुए है तथा उनकी यात्रा के सभी इंतज़ाम उनके अनुरूप ही किये जा रहे है। पुलिस आयुक्त श्री जोस मोहन ने भी मुख्य सचिव को माननीय उप राष्ट्रपति महोदय की सुरक्षा सम्बंधित बंदोबस्त से अवगत कराया।