विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बाल सहायता केन्द्र-1098, को रेलवे स्टेशन पर ए.एस.आई.अजय कुमार को गश्त के दौरान दो बच्चे गुमशुदा मिले जिनसे पुछताछ के बाद अजय कुमार द्वारा दोनो बच्चों को स्टेशन अधीक्षक श्रीमान जालम सिंह के समक्ष बाल सहायता केन्द्र से समन्वयक पप्पुराम मेघवाल को सुपुर्द किया गया।
बाल सहायता केन्द्र-1098, रेलवे स्टेषन बीकानेर से जिला समन्वयक पप्पूराम मेघवाल ने बताया कि दिनांक-25 सितम्बर 2021 को रेलवे स्टेषन पर सुबह करिब 11ः45बजे दो बच्चे अजय कुमार ; ।ैप् त्च्थ् द्ध व सुरेश कुमार को गश्त के दौरान बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म संख्या-6 पर गुमशुदा दो बच्चे मिले जिनसे बाल सहायता केन्द्र द्वारा पुछताछ करने पर एक बच्चे ने अपना नाम-पियुष पुत्र श्री धन्नु उम्र-10वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास फ्रीगज जिला आगरा उत्तर प्रदेश बताया। व दुसरे बच्चे ने अपना नाम-मनोज पुत्र स्व. निम्ब बहादुर उम्र-13वर्ष निवासी शेरावाली मन्दीर के पास महावीर नगर जिला आगरा उत्तर प्रदेश बताया। इसके बाद बाल सहायता केन्द्र कर्मचारी मुकेश राजपुरोहित द्वारा दोनो बच्चों की कॉविड-19 की जांच करवाई गई। इसके बाद बाल सहायता केन्द्र कर्मचारी रामचन्द्र गहलोत व मूकेश राजपूरोहीत द्वारा उक्त दोनो बच्चो को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष महोदया किरण सिंह के समक्ष पेश किया जहां अध्यक्ष महोदया, ने दोनो बच्चो को किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिया गया।