विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए बुधवार को प्रातः 7 से 10 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को अश्व अनुसंधान केन्द्र, उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्या कुंज, कल्ला जी की फैक्ट्री, शिवबाड़ी चौराहा, शिवमन्दिर, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, आकाशवाणी, बी.बी.एस.स्कूल, सोफिया स्कूल, मंडा कॉलोनी, राज नगर, देवनगर, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, बसंतकुंज, तुलसीविहार कॉलोनी क्षेत्रों में बिजली अपूर्ति बाधित रहेगी।