महंगाई के खिलाफ गंगासागर फाउंडेशन का हल्ला बोल प्रदर्शन में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गंगासागर फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमन्त कातेला द्वारा देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरुद्ध कलेक्टोरेट में हल्ला बोल कार्यक्रम में जनता, मध्यमवर्ग पर बढ़ता महंगाई के बोझ को कम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि गरीब औऱ मध्यमवर्ग परिवार श्रस्त है,कोरोना के कारण काम धंधे, व्यापार ठप होकर बेरोजगारी बढ़ रही है, मध्यमवर्ग का अपना परिवार चलना मुश्किल हो गया है लेकिन सरकार लगातार एलपीजी गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है, दूसरी और खाद्य तेल आदि पदार्थों में भी महंगाई के कारण दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

देश का सबसे बड़ा मध्यमवर्ग आज असहाय होकर महंगाई की मार को सह रहा है जबकि सरकारों को बनाने में मध्यमवर्गीय जनता का ही सबसे बड़ा योगदान रहता है।

महंगाई को तत्काल नियंत्रित करने की आवश्यकता है, मध्यमवर्ग के आर्थिक हालातो को ध्यान में रखते हुवे एलपीजी गैस दामों को पुनः 300 रु तक लाने शेष सब्सिडी को पुनः शुरू करने, पेट्रोल, डीजल के दामों को gst में शामिल करने तथा वर्तमान सरकार द्वारा प्रतिदिन दामों को बढ़ाने वाली कु व्यवस्था को समाप्त कर पुनः पुरानी व्यवस्था लागू की जावे ताकि देश के मध्यमवर्ग को महंगाई से राहत मिलें।


इस बीच एस एस शर्मा , अधिवक्ता हनुमान शर्मा , अधिवक्ता गगन  सेठिया विकास मारू, पुखराज मारू , धीरज मारू , धनपत मारू ,दुष्यन्त गहलोत , भरत कुमार , गुरदास , पुखराज नायक , जितेंद्र जी नायक ,विक्रम , आरिफ , राजा मंगल , तरुण आदि साथी मौजूद रहे