स्काउट शिविर को श्रेष्ठ बनाने का रहेगा पूरा प्रयास : सरपँच जानकी देवी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। स्काउट शिविर को श्रेष्ठ बनाने का पूरा प्रयास हमारे ग्राम की ओर से किया जायेगा। इस शिविर की किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं में कमी नही रहने दी जाएगी। यह बात ग्राम पंचायत ताऊसर की सरपँच जानकी देवी ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वावधान आयोजित जिला स्तरीय स्काउट गाइड यूनिट लीडर प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने ध्वजारोहण कर शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया उन्होंने इस अवसर पर शिविर में आये सभी संभागियों का अभिनन्दन ग्राम पंचायत की ओर से किया। स्काउट सी ओ मोहम्मद अशफाक पंवार ने बताया कि सात दिवसीय स्काउटर गाइडर प्रशिक्षण शिविर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर केंद्र ताऊसर में दिनांक 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।जिसमे जिले के समस्त स्थानीय संघो से स्काउटर एवं गाइडर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के उपरांत ये अपने अपने विधालयो में स्काउट गाइड ट्रूप का गठन कर संचालन करेंगे उन्होंने बताया की जिला कलक्टर नागौर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में 150 अध्यापक व अध्यापिकाएं प्रशिक्षण हेतु सम्मिलित हुए है कार्यक्रम में सरपँच प्रतिनिधि मूलचंद पंवार, वार्ड पंच मनीषा सैन,ग्राम विकास अधिकारी बस्तीराम भाटी ने भी सम्बोधित किया। सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने बताया कि स्काउटर शिविर का संचालन लीडर ट्रेनर राजेन्द्र प्रसाद आचार्य एवं शैलेश कुमार पलोड भंवर सिंह राठौड़ व भंवर लाल शर्मा द्वारा संचालित किया जा रहा है। वही गाइडर शिविर का संचालन लीडर ट्रेनर अंजना शर्मा द्वारा किया जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविरार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।