प्रशासन गांवों के संग अभियान : महावीर प्रसाद शर्मा को खेत में डिग्गी निर्माण हेतु जारी की प्रशासनिक स्वीकृति, 3 लाख रूपए तक मिलेगी सब्सिडी

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत मंगलवार को भादरा उपखंड में ग्राम पंचायत रामगढि़या में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रामगढि़या निवासी महावीर प्रसाद शर्मा वर्ष 2019 से अपने खेत में सब्सिडी पर जल डिग्गी नही मिलने पर शिविर में उपस्थित हुआ। कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री राजपाल झाझडि़या द्वारा मौका देखा गया। मौके उपरान्त काश्तकार को प्रधानमंत्राीकृकृषि सिंचाई योजनान्तर्गत अपने खेत में सब्सिडी पर जल डिग्गी की प्रशासनिक स्वीकृति  जारी की गई।शिविर में उपखण्ड अधिकारी श्रीमती शकुंतला चौधरी, कृषि विभाग के सहायक निदेशक श्री राजपाल झाझडि़या व प्रधान श्री अनिल औलख की उपस्थिति में लॉटरी द्वारा चयनित कर कृषक को प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। इस अवसर पर प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने हर्षित होते हुए श्री शर्मा ने राज्य सरकार के अभियान की सराहना की और ऐसे अभियान चलाने पर बहुत बहुत धन्यवाद दिया एवं कहा कि हमारा एक दिन में ही काम पूर्ण हुआ है। कृषक के चेहरे पर मुस्कान स्पष्ट दिखाई दे रही थी।