विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन की अध्यक्षता में आज रोड़वेज मुख्यालय में जोनल मैनेजर की बस संचालन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक में अवैध बसों से राजस्व के भारी नुकसान के बारे में चर्चा करने के बाद निर्णय लिया गया कि अवैध बसों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये जिला प्रशासन , पुलिस तथा परिवहन विभाग का सहयोग लिया जावें।
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने जोनल मैनेजर की बैठक में निर्देश दिया कि निजी बसें बिना किसी वैध अनुज्ञापत्र के रोड़वेज की समय सारिणी के अनुरूप ऐसा समय तय करते है कि रोड़वेज की बसों के आगे पीछे चले जिससे राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड रहा है। अनुज्ञापत्र वाली बसों को भी समय सारिणी की पालना करना अनिवार्य है। इसलिये मुख्य प्रबन्धक अपने आगार क्षेत्र में बिना अनुज्ञापत्र की अवैध रूप से संचालित और रोड़वेज की बसों को हानि पहुॅचाने वाली बसों पर निगरानी रखने का निर्णय लिया गया हैं। इसके लिये सभी मुख्य प्रबन्धकों को निर्देश जारी किये गये है कि अवैध व समय सारिणी का पालन नही करने वाली बसों की सूचना तैयार कर मुख्यालय भिजवावें। बसों का निरीक्षण करने का अधिकार परिवहन विभाग का है। परन्तु कार्यवाही करवाने के लिये इस प्रकार की सूचना काफी महत्वपूर्ण होती है, जिससे जिला प्रशासन, पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को सहायता के लिये कहा जाये और यह कार्य आगार स्तर पर शीघ्र करवाये जाने की कार्ययोजना बनाई जावें।
यहां यह उल्लेखनीय है कि निजी वाहन संचालक समय सारिणी का पालन करने की बजाय राजस्थान रोड़वेज द्वारा संचालित की जा रही बसों के आगे पीछे अपनी बसों का संचालन करते है जिससें रोड़वेज को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसके साथ ही अनेक लोक परिवहन बसों द्वारा इन दिनों अनुज्ञापत्र सिरेण्डर करने के बाद भी बसों का संचालन किया जा रहा है। इसलिये इन बसों की सूचना एकत्रित कर परिवहन विभाग को अवगत कराया जाना आवश्ययक समझा गया।