विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के पर्यावरण सचिव पवन कुमार आईएफएस रहे. केसीए अरुण प्रसाद आईएफएस मुख्य वन संरक्षक वन विभाग की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी,जिला कलेक्टर नागौर, महेश चंद्र गुप्ता आईएफएस मुख्य वन संरक्षक तथा विक्रम केसरी प्रधान आईएफएस निदेशक सह विशिष्ट सचिव पर्यावरण विभाग रहे. कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को वन विभाग की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उसके बाद इन्हें उपखंड अधिकारी ब्रह्म लाल जाट ने आइकॉनिक सप्ताह में किए गए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया। उप वन संरक्षक ज्ञानचंद ने कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए आइकॉनिक सप्ताह में किए गए कार्यों को विस्तृत से अवगत करवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पवन कुमार ने सभी वेटलैंड मित्रो को टी शर्ट एवं केप वितरित की गई तथा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रदूषण विभाग नागौर के रीजनल ऑफिसर अरविंद कुमार ने सम्बोधन में अधिकारियो को आइकॉनिक सप्ताह में किए गए कार्यों व प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया।
वेटलैंड मित्र की भूमिका पूर्ण निष्ठा के साथ निभानी होगी: डॉ. सोनी
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने संबोधित करते हुए कहा की वेटलैंड मित्र की भूमिका सभी को ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा के साथ निभानी है । हमारे यहां पक्षियों का खजाना है, हम पर्यटन की दृष्टि से यहां बहुत कार्य कर सकते है, जिसके लिए आप सभी क्षेत्रवासियो का सहयोग जरूरी है। डॉक्टर स्वामी शुक्रवार को सांभर झील के प्रवेश द्वार पर आयोजित आर्द्रभूमि उत्सव यानि वेटलैंड सेलिब्रेशन वीक पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने कार्यक्रम में मौजूद आमजन से कहा की प्रत्येक व्यक्ति अगर इन पक्षियों में से आधे से ज्यादा के नाम भी सीख लिए तो मान लेना की यहां लोगो में जागरूकता पैदा होने लग गई है। जिला कलेक्टर ने स्काउट व गाइड के योगदान की सराहना करते हुए सभी से झील में गंदगी नहीं करने का आव्हान किया.अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें: विक्रम केसरी
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निदेशक सह विशिष्ट सचिव पर्यावरण विभाग राजस्थान विक्रम केसरी प्रधान आईएफएस ने कहा कि आइकॉनिक सप्ताह यानि वेटलैंड सेलिब्रेशन वीक केंद्र सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम है। तीन जिलों में फैली झील की सुरक्षा को लेकर उन्होंने आव्हान किया कि सभी वेटलैंड मित्रो को ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करना तथा इसकी सुरक्षा करना है। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष पक्षी त्रासदी में में किए गए राहत कार्यों की भी कोर्ट ने प्रशंसा की है । वहीं मुख्य वन संरक्षक वन विभाग महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि वेटलैंड मित्रो के साथ हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी होती है की हम सांभर झील और यहां निवास पर प्रवास करने वाले पक्षियों की सुरक्षा के लिए लोगो को जागरूक करेंगे।