विनय एक्सप्रैस समाचार, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 के लिए परीक्षा शुल्क जमा कराने एवं ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर मध्यरात्रि 23ः59 से बढ़ाकर 11 अक्टूबर मध्यरात्रि 23ः59 कर दिया है। बढ़ाई गई तिथि के पश्चात लिंक निष्क्रिय हो जायेगा।

अभ्यर्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में संशोधन आवदेन की अंतिम तिथि के पश्चात सात दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर कर सकते है। बोर्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति की शर्ते यथावत रहेगी।