जेडीए के दो जोन में मंगलवार को लगेंगे शिविर
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर जिले में 13 व 14 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवो के संग अभियान के अंतर्गत शिविर आयेजित होंगे। आज यहां आयोजित होंगे शिविर जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित हो रहे शिविर के अनुसार 13 अक्टूबर को पंचायत समिति घंटियाली (बाप) में तथा 14 अक्टूबर को पंचायत समिति केरू के ग्राम चावण्डा, पंचायत समिति धंवा के ग्राम नारनाडी, पंचायत समिति बिलाडा के ग्राम खारिया मीठापुर, पंचायत समिति भोपालगढ़ के ग्राम कुडी, पंचायत समिति पीपाड शहर के ग्राम सिन्धीपुरा, पंचायत समिति ओसिया के ग्राम सारण नगर, पंचायत समिति तिवरी के ग्राम घेवडा, पंचायत समिति बाप के ग्राम खिदरत, पंचायत समिति शेरगढ़ के ग्राम साबरसर, पंचायत समिति चामु के ग्राम गिलाकोर, पंचायत समिति आउ के ग्राम कृष्णनगर व केरला में शिविर आयोजित होगें।
जेडीए में आज यह शिविर आयोजित होंगे
जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि 14 अक्टूबर को जेडीए में जोन पश्चिम के ग्राम चौपासनी के सभी खसरे, जोन दक्षिण में ग्राम पाल खसरा संख्या 235/1, 212, 209/4/2, 236, 272 मय बटटा नम्बर 199 मय बटटा नम्बर 173, 250, 234, 234/1, 496, 239, 235, 187 तथा 188, 100, 209/3, 178 बटटा नम्बर 84/3, 84/4, 72 मय बटटा नम्बर 82, 250/1 के शिविर आयोजित होंगे। नगर निगम में इन वार्डो के होंगे शिविर नगर निगम उत्तर के आयुक्त राजेन्द्र सिंह कविया ने बताया कि 14 अक्टूबर को नगर निगम उत्तर वार्ड संख्या 47 व नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि नगर दक्षिण में वार्ड संख्या 15 के शिविर आयोजित होंगे।