नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र नागौर द्वारा भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत क्लीन इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छ भारत के इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व युवा मंडल सदस्यों द्वारा निरंतर सिंगल यूज प्लास्टिक की एकत्रित करके निस्तारण करने की गतिविधियां की जा रही हैं।इसी क्रम में आज राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हर्षुल व भूमिक द्वारा पहले युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
सभी युवा साथियों नें फिर पशु प्रदर्शनी क्षेत्र, मानासर में सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा करने की गतिविधि की। साथ ही युवाओं को स्वच्छता के प्रति स्वयं को तथा समाज को जागरूक किया । इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भूमिक, हर्षुल व युवा सेवी राहुल, फरीद रविन्द्र व गणपत मौजूद रहे।