अधिकाधिक काम हों, ज्यादा से ज्यादा लोग हों लाभान्वित -मोदी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले के ग्रामीण अंचलों में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा जैसलमेर एवं पोकरण शहर में प्रशासन शहरों के संग अभियान को उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ आशातीत सफलता प्रदान करने तथा जैसलमेर को इन अभियानों में प्रदेशस्तरीय रेंकिंग में अव्वल स्थान पर लाने के लिए शिविर गतिविधियों की रफ्तार बढ़ाने तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित किए जाने के लिए गंभीरता से दायित्व संपादन के निर्देश दिए हैं।दोनों अभियानों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में आयेाजित जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों, शिविरों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना सहित जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं नगर निकायों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने कार्यवार तथा विभागवार शिविरों की उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए शिविरों में अब तक विभिन्न बिन्दुओं में अपेक्षित प्रगति सामने नहीं आ पाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि शिविरों को अधिक से अधिक उपादेय बनाने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास करें अन्यथा ढिलाई बरने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर मोदी ने इन शिविरों से पूर्व होने वाले प्री कैम्प को प्रभावी एवं सार्थक बनाने तथा इनमें सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने, अतिक्रमण की शिकायतों पर ठोस कार्यवाही करने, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने, अवैध नल कनेक्शन हटाने, सरकारी संस्थाओं के लिए आवंटन, स्कूलों के पट्टे जारी करने, खेल मैदानों को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने और शिविर से संबंधित तमाम गतिविधियों में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करने आदि के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों की नियमित तौर पर समीक्षा के लिए हर शनिवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय समीक्षा बैठकों में सभी संबंधित अधिकारियों की भागीदारी अनिवार्य है। विभागी अधिकारी अपने से सम्बद्ध विभागों एवं संस्थानों के अधिकारियों को भी अपने स्तर पर सूचित कर बैठक में उनकी मौजूदगी सुनिश्चित करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना ने दोनों ही अभियानों के शिविरों की प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर गतिविधियों से संबंधित कार्य सम्पादन में तेजी लाएं और राज्य सरकार द्वारा निर्देशित कार्यों में संख्यात्मक अभिवृद्धि करते हुए हर शिविर को ग्रामीणों के लिए यादगार लाभदायी बनाएं। उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विभागीय अधिकारियों ने शिविर में अब तक प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में संपादित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए नगर निकायों से कहा कि शिविरों में अधिक से अधिक शहरवासियों को जोड़ें तथा लाभान्वित करें। नगर परिषद की आयुक्त एवं नगर विकास न्यास की सचिव सुश्री सुनीता चौधरी एवं पोकरण नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी श्रीमती तनुजा सोलंकी ने प्रशासन शहरों के संग शिविरों के बारे में प्रगति से अवगत कराया।
शनिवार को भी होगी समीक्षा बैठक
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि 16 अक्टूबर, शनिवार को भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों को और अधिक प्रभावी एवं उपादेय बनाने के बारे में चुनिन्दा अधिकारियों की बैठक प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में होगी।