विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ग्राम पंचायत बेणीसर में शनिवार सुबह से एसडीएम दिव्या चौधरी की देख-रेख मे आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान श्री डूंगरगढ़ तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखासर के स्वास्थ्य कार्मिकों ने कैम्प में जन हित से जुड़ी चिकित्सा विभाग के विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी संभाली।
डॉ. ताराचंद गोदारा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कैम्प में आने वाले ग्रामिणों हेतु जन्म मृत्यु प्रमाण संबंधित अधिकृत जानकारी उपलब्ध कराने हेतु शिविर, बीपी, शुगर,सहित अन्य खून जांच संबंधि काउण्टर तथा चिरंजीवी योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान करने हेतु निःशुल्क परामर्श काउण्टर संचालित कियेे।
इन स्वास्थ्य कार्मिकों का अभियान के दौरान रहा सहयोग
बशीबर मीणा मेल नर्स ।, रफत बारसी लैब टेक्निसियन, मनोज खत्री कम्पयूटर ऑपरेटर, रेशमा भाटी स्वास्थ्य निरीक्षक, मनीष मीणा सीएचए, और एएनम बबीता व मंजू शर्मा की टीम ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं प्रदान की ।