विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिले के अधिकारियों को इस आशय के सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान में इस तरह गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें कि बाद में कोई समस्या या कार्य लंबित न रहें और अधिक से अधिक ग्रामीणों को सुशासन का पूरा-पूरा अहसास हो। इसके लिए हर शिविर की पूर्व तैयारी योजनाबद्ध रूप से करें और जनोन्मुखी कार्यशैली का परिचय देते हुए शिविरों को शत-प्रतिशत उपलब्धि प्रदान कर सरकार की मंशा को पूर्ण करने में भागीदार बनें।
जिला कलक्टर ने शनिवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों एवं चुनिन्दा विभागों के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। जिले में संचालित हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में न्यून प्रगति वाले विभागों और अधिकारियों को उन्होंने चेताया कि जल्द ही अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और शिविरों के प्रति गंभीरता बरतें ताकि ग्रामीणों को इन शिविरों का पूरा-पूरा फायदा मिल सके।
उन्होंने राजस्व एवं शिक्षा विभागीय अधिकारियों से कहा कि यह अच्छी तरह सुनिश्चित करें कि शिविरों में क्षेत्र की स्कूलों के पट्टे जारी हो जाएं। उन्होंने बताया कि अभियान की पूर्णता तक अब प्रत्येक शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे जिला कलक्ट्री में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक होगी जिसमें शिविरों की साप्ताहिक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
जिला कलक्टर ने शिविरों को पूरी तरह सफल बनाने के लिए अधिकारियाें से प्री कैम्प में मौजूदगी और पूरी तैयारी के निर्देश दिए और कहा कि हर शिविर बेहतर उपलब्धियां सामने लाने वाला होना चाहिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना ने जिले में शिविरों की अब तक की प्रगति पर जानकारी दी और इनसे संबंधित दिशा-निर्देशों व नियमों को दोहराया।