विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। डेंगू के खिलाफ जागरुकता अभियान ‘डेंगू मुक्त बीकाणा’ के तहत घर-घर एंटी लार्वल गतिविधयां अब 26 अक्टूबर तक की जाएंगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि डेंगू के विरूद्ध जागरुकता अभियान के तहत प्रारम्भिक दौर में की गई कार्यवाही के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं तथा एंटी लार्वल गतिविधियों के प्रति आमजन जागरुक हुए हैं। इसके मद्देनजर इन गतिविधियों को 26 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में अभियान चलाने के लिए 80 टीमें गुरुवार प्रातः 9 बजे से 26 अक्टूबर तक प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में जाएंगी और घर-घर में एंटी लार्वल गतिविधियां करवाना सुनिश्चित करेंगी। इन टीमों में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्काउट, गाइड, नगर निगम के प्रतिनिधि तथा नर्सिंग विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया है। भ्रमण के दौरान इन टीमों के सदस्य पम्पलेट्स वितरित करेंगे।
लगभग एक सप्ताह चलने वाली इन गतिविधियों की पूर्व तैयारियों की बैठक बुधवार को अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान जागरुकता अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. राज कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी चाहर, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सीओ गाइड ज्योति महात्मा, राम कुमार पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षण संस्थाओं में करेंगे एंटी लार्वल गतिविधियां
जिले के प्रमुख विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एंटी लार्वल गतिविधियां आयोजित करने तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को डेंगू से होने वाले नुकसान तथा बचाव के संबंध में जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुवार से विशेष अभियान चलेगा। जागरुकता अभियान समन्वयक जोशी ने बताया कि यह गतिविधियां वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल वर्मा की देखरेख में की जाएंगी। सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को गतिविधियों के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है।