विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट : भैराराम तर्ड लूणकरणसर। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ हर कदम पर साथ खड़ी है। किसानों को कृषि कार्य में किसी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सहकारिता विभाग के जरिए उनको बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण भी मुहैया करवाया जा रहा है। बेनीवाल सोमवार को कालू के ग्राम सेवा सहकारी समिति में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसान कल्याण को लेकर संवेदनशील है और प्रशासन गांवों के संग अभियान में उनकी कल्याणकारी सोच प्रतिरूप स्पष्ट नजर आती है। बात चाहे किसान को बुवाई के समय मिनीकिट वितरण की हो या फिर फसल खराबे पर समय रहते गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दिलाने की निश्चितता प्रदान की, राज्य की कांग्रेस सरकार ऐसे हर किसान कल्याणकारी काम को गंभीरता से ले रही है। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने इस कार्यक्रम में 15 किसानों को अल्पकालीन ऋण के प्रमाण पत्र वितरित किए।इस मौके पर पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि केन्द्र के भाजपा शासन मे किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। देश में पहली बार किसानों का लंबा आंदोलन इस बात का जीता-जागत सबूत है। लूणकरणसर सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल किसानों के हितों के लिए हर समय तत्पर रहते हैं उन्होंने कहा कि गांव-ढाणी तक बैठे किसान को राहत प्रदान करने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार संकल्पबद्ध है।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल व पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा सहित सभी प्रमुखजनो का ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर केवीएसएस चेयरमैन लाधूराम थालोड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़ कालू सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल कागासर सरपंच नारायणराम नायक गारबदेसर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनदास स्वामी नकोदेसर सरपंच प्रतिनिधि तेजाराम मेघवाल बृजलाल डूड़ाणी पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरीराम मेघवाल देवीलाल तावणिया रामकरणसिह सारण पूर्व सरपंच दुर्गाराम चोटिया रेवन्तदास स्वामी रामदयाल गोदारा केवीएसएसर संचालक मंडल सदस्य मूलाराम कळकळ हंसेरा जीएसएस अध्यक्ष खेताराम गोदारा राधेश्याम डुडाणी युवा नेता अशोक आचार्य बजरंग साडं राजाराम मेघवाल किशनाराम मेघवाल शंकरलाल मेघवाल गोवर्धनराम ज्याणी धन्नाराम जांदू दुर्गाराम पारीक काशी झवंर इंदर सारस्वत बंसी पुरोहित नंदलाल सारस्वत श्यामलाल बोथरा सन्तदास स्वामी सहित पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे । कालू ग्रामसेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष जगदीश ज्याणी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।