चुरू जिले में सातवीं कक्षा के बालक गणेश की पीट-पीट कर हत्या के विरोध में विप्र फाउंडेशन बीकानेर ने आईजी को ज्ञापन देकर आकोश जताया

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  विप्र फाउंडेशन ने चूरू जिले के कोलासर में एक सातवीं कक्षा के बालक गणेश को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार देने की लोमहर्षक घटना पर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी दीपक पारीक व प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में बीकानेर आईजी को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि जातीय आधार पर समाज को टार्गेट कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विप्र फाउंडेशन द्वारा ज्ञापन के बाद श्रद्धांजलि सभा देकर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भी की गई।

प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने कहा कि प्रदेशभर में जातीय संघर्ष की घटनाएं दिनोदिन बढ़ती जा रही है और जाति विशेष को टारगेट कर सामाजिक समरसता बिगाड़ने का काम किया जा रहा है ऐसे को सूचीबद्ध करके कानून व्यवस्था को मजबूत करें और समय रहते इस घटना पर उचित कार्यवाही नही हुई तो पूरे जॉन में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जाएंगे ।

वार्ता के दौरान आईजी ने विफा प्रतिनिधि मण्डल को सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि ये विषय मेरे संज्ञान में है और अतिशीघ्र दोषियों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी ।

ज्ञापन देने वालो में महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.मीना आसोपा,महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय पाईवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,प्रदेश कार्यलय प्रभारी रमेशचंद्र शर्मा,प्रदेश कोषाध्यक्ष धनसुख सारस्वत,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा,महामंत्री लक्षमण उपाध्याय,अरविंद व्यास (राजा), उपाध्यक्ष महेश ओझा,सचिव मयंक जोशी,महेंद्र जाजड़ा,इन्द्रचन्द जाजड़ा आदि उपस्थित थे ज्ञापन के बाद उपस्थित विप्र बन्धुओ ने दिवंगत आत्मा की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।