विनय एक्सप्रैस समाचार, हनुमानगढ़। दीपावली के त्योहार पर अस्थायी पटाखा लाइसेन्स जारी करने हेतु एसडीएम कार्यालय हनुमानगढ़ द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। हनुमानगढ़ एसडीएम श्री अवि गर्ग ने बताया कि निर्धारित दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 28 अक्टूबर 2021 तक प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। एक आवेदनकर्ता अधिकतम एक ही आवेदन कर सकता हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता एक्सपलोसिव रूल 2008 के नियम 84 की पूर्णतया पालना सुनिश्चित करेंगे।
एसडीएम ने बताया कि 2 नवम्बर 2021 से 4 नवम्बर 2021 तक के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन में कुल 150 दुकानें (गांधीनगर अण्डरब्रिज के पास पुराना ऑयल डिपों), हनुमानगढ़ टाउन में 145 दुकानें (सेन्ट्रल पार्क के पास नजदीक राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय) , ग्राम पंचायत डबलीवास मौलवी में कुल 20 दुकानें (शहीद चमकौर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान) , पक्कासहारणा में कुल 18 दुकानें (शहीद ओमप्रकाश ज्याणी स्टेडियम पक्कासहारणा) व रोडावाली में कुल 10 दुकानें (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोडावाली) निश्चित की गयी हैं। श्री गर्ग ने बताया कि 1 नवम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे नगरपरिषद कार्यालय हनुमानगढ़ टाउन में लॉटरी निकाली जायेगी। जो आवेदनकर्ता अस्थायी पटाखा दुकान लाईससेंस से वंचित रह जाते हैं वे आवेदक दिनांक 15 नवम्बर से 26 नवम्बर 2021 तक आवेदन शुल्क एसडीएम कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद उक्त राशि राजकोष में जमा करवा दी जायेगी।