ग्राम पंचायत मोहनगढ में आयोजित हुआ शिविर : ग्रामीणों के लिए रहा लाभदायी शिविर में उपनिवेशन विभाग द्वारा 49 आबंटियों को दिया खातेदारी अधिकार

विनय एक्सप्रैस समाचार, जैसलमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान – 2021 के तहत  मंगलवार को ग्राम पंचायत मोहनगढ में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पूर्व मंत्री गुरजंटसिंह बराड, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा, उपायुक्त झब्बरसिंह मोहनगढ पंचायत समिति की प्रधान कृष्णा चौधरी, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, समाजसेवी बालाराम धनदेव, उप प्रधान सदिका बानो, विकास अधिकारी पं.स. मोहनगढ डॉ. चांगदेव सौपान कामठे, सरपंच ग्राम पंचायत मोहनगढ रूकमा कंवर, तहसीलदार उपनिवेष भैराराम, तहसीलदार राजस्व अमृतलाल उपस्थित थे। पूर्व मंत्री गुरजंटसिंह बराड, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, समाजसेवी बालाराम धनदेव ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।

अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन दुर्गेष बिस्सा ने शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की समस्याएं अधिक से अधिक संख्या में शिविर में मौके पर ही निस्तारण करने की कार्यवाही करावें।

विकास अधिकारी कामठे ने बताया कि शिविर में 197 आवासीय पट्टे, नियम 158, (ग) के तहत 14 सरकारी भवनों व घुमन्तु समुदाय के पट्टे जारी किए गए वहीं 15 पट्टों का नवीनीकरण किया गया। शिविर में 02 पालनहार, 03 पेंषन, 40 नये जॉब कार्ड, 46 जन्म प्रमाण पत्र, 01 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये गये । उपायुक्त उपनिवेषन जब्बरसिंह ने बताया कि शिविर में उपनिवेशन विभाग द्वारा 49 गैर खातेदारी आवंटियों को खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए वहीं 84 लोगों को गिरदावरी नकल, 15 आवासीय पट्टे के साथ ही, 06 बंटवारा प्रकरण निस्तारित किए गए।

शिविर में  52 पासबुक किसानों को उपलब्ध करायी गई वहीं 192  म्युटेषन खोले गए तथा  55 भूमि प्रमाण पत्र वितरण किए गए। शिविर में सहकारिता विभाग द्वारा 22 नये खाते, प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के 112 फॉर्म भरे गए व 45000@& के चैक वितरित किए गए।  बिजली विभाग द्वारा 02 बिलों के करेक्षन व  02 मीटर बदले गए। स्वास्थय विभाग द्वारा 44 कोरोना की प्रथम खुराक, व 52 द्वितिय खुराक दी गई। परिवहन विभाग को पास बनाने के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए। श्रम विभाग द्वारा 05 श्रमिकों का श्रम कार्ड वितरित किए गए व सामान्य मृत्यू पर 1.00 लाख की एफडी लाभार्थी को मौके पर षिविर के दौरान प्रदान की। षिविर के दौरान 40 प्रतिषत से अधिक विकलांग तीन लोगो को ट्राईसाईकिल वितरित की गई ।