विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। जेईई एडवान्स्ड 2021 के घोषित हुए परिणाम में पटेल नगर , बीकानेर स्थित आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाने में बीकानेर संभाग की अग्रणी संस्थान कॉनिक्स आईआईटी अकादमी के विद्यार्थियों के ड्रॉपर बैच का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा।
ड्रॉपर बैच के स्टूडेंट्स में से कुल 16 विद्यार्थियो का JEE Advanced में चयन हुआ है ।
इसके साथ ही संस्थान में जेईई एडवांस्ड में चयनित विद्यार्थियों में से कुल 35 विद्यार्थियों को निश्चित रूप से आईआईटी कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा। संस्थान से चयनित अब तक कुल 1065 विद्यार्थी IIT कॉलेजों में प्रवेश ले चुके है
इस वर्ष ड्रॉप करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक वर्षीय टार्गेट कोर्स (आईआईटी जेईई 2022 ) के लिए प्रवेश लिए जा रहे हैं। बैच के समय मॉर्निंग में 8 बजे का है
और अधिक जानकारी के लिए आप संस्था के संपर्क नंबर 0151-2240651, 9928111865 पर संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।
इस बार के परिणाम में बीकानेर के इतिहास में पहली बार संस्थान से एक हजार की रैंक के अन्तर्गत चार विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमे अक्षत मदान ऑल इण्डिया जनरल रैंक 246 प्राप्त करके पूरे बीकानेर संभाग में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही सारिका बिश्नोई ने ऑल इण्डिया जनरल रैंक 786, माघवेन्द्र सिंह ने ऑल इण्डिया जनरल रेंक 806 और नचिकेता शर्मा ने ऑल इण्डिया जनरल रैंक 828 प्राप्त कर संस्थान व बीकानेर का नाम ही नहीं अपितु पश्चिमी राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
इस सर्वश्रेष्ठ परिणाम की खुशी में कॉनिक्स संस्थान में चयनित विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। अक्षत मदान को 21000 रुपए का चैक तथा सारिका बिश्नोई, माधवेंद्र सियाग और नचिकेता शर्मा को 11000 का चैक पुरुष्कार के रूप में दिया गया। इसके अलावा सभी चयनित विद्यार्थियो को भी पुरुस्कार दिए गए।
संस्थान को इस खुशी भरे माहौल में फूलों एवं गुब्बारो से सजाया गया एवं सभी को बधाईयाँ दी एवं मिठाईयों से मुँह मीठा करवाया गया। इस खुशी के मौके पर विद्यार्थी, अभिभावक एवं सम्पूर्ण कॉनिक्स परिवार के शिक्षक ढोल एवं डीजे की ताल पर झूम उठे व आतिशबाजी भी की गई।
संस्थान निर्देशक ने बताया कि कॉनिक्स का यह परिणाम बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है एवं प्रति वर्ष इस परिणाम में लगातार उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है।