मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त मेहरा ने किया ध्वजारोह
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शनिवार को राजकीय डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेहरा ने आकाश में श्वेत कपोत और रंगबिरंगे गुब्बारे छोड़ें और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जारी हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता हेतु स्टीकर का लोकार्पण किया। नशामुक्त अभियान 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च 2021 तक आयोजित होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
इस अवसर पर मार्चपास्ट में आरएसी की तीसरी व 10वीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, राजस्थान महिला पुलिस की टुकड़ियां शामिल हुई। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के संयुक्त बैण्ड ने देशभक्ति गीतों पर आधारित घुनों पर सुमधुर स्वर लहरिया बिखेरी। समारोह में योग गुरू दीपक शर्मा के निर्देशन में योग-व्यायाम का भी प्रदर्शन किया । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जागरूकता के सम्बंध में गीत और नृत्य प्रस्तुति दी गई। सर्वश्रेष्ठ प्लाटून की रनिंग शील्ड राजस्थान पुलिस को दी गई।
मंच संचालन रविन्द्र हर्ष, संजय पुरोहित, मंदाकिनी जोशी व ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
समारोह में आई जी पुलिस प्रफ्फुल कुमार, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी,ए डी एम सिटी सुनीता, आयुक्त नगर निगम मेघराज सिंह मीना, पूर्व आई.पी.एस. मदन मेघवाल, यशपाल गहलोत, सुमित कोचर, सहित प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधि, आमजन उपस्थित थे।