विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ग्राम पंचायत कोलासर में प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 22 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा,उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी अशोक कुमार बिश्नोई, विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा, कोलासर सरपंच राधेश्याम उपाध्याय मौजूद रहे। पंचायती राज विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 लोगों के लिए स्वीकृति जारी की गई। ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों में से 102 लोगों को पट्टे वितरण किए गए। नए जॉब कार्ड जारी करने, जॉब कार्ड के खातों को अपडेट ओर मोबाइल अपडेट का कार्य भी किया गया। राजस्व विभाग में वर्षों से लम्बित खाता दुरुस्तीकरण किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 11 जनों को पालनहार के तहत लाभान्वित किया गया। मेडिकल विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाया गया।