अनदेखी- खारी गांव में 2 साल पहले बना था पशु उपकेंद्र : भवन बनकर तैयार,आखिर कब तक चिकित्सक का इंतजार

लाखों की लागत से बना भवन अब तक पड़ा है बन्द

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट : भैराराम तर्ड तहसील के कुजटी ग्राम पंचायत के खारी गांव में पशु चिकित्सालय भवन को बने 2 साल हो गए हैं लेकिन चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने से आज भी इस भवन पर ताला लगा हुआ है।गौरतलब है कि करीब तीन सौ घरों की आबादी वाले खारी गांव में हजारो की संख्या में पशुधन है। गांव में पशु केंद्र भवन करीब 2 साल पूर्व बनकर तैयार हुआ था लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते आज तक न तो पशु चिकित्सक की नियुक्ति हुई है और न ही इस भवन का ताला खुल पाया है ऐसे में पशुपालकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लाखों रुपए की लागत से बना पशु उपकेन्द्र सार संभाल के अभाव में दिनोंदिन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है।इस भवन का इसका उद्घाटन होना तो बहुत दूर की बात है लेकिन समय पर खुल जाए तो ग्रामीणों के लिए खुशी की बात होगी।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पशु चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने के कारण पशुओं को बीमार पड़ने पर लुणकरनसर या फिर बीकानेर ले जाना पड़ता है। या फिर मनमानी फीस देकर चिकित्सक को गांव बुलाना पड़ता है।तब तक चिकित्सक के पहुंचने पर पशु मौत के शिकार भी हो जाते हैं। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस है। पशुपालक हनुमानराम मोटसरा ने बताया कि गांव में पशु केंद्र बनकर तैयार है पशु चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने के कारण पशुपालकों को इलाज के लिए आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता।उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे-कुजटी पंचायत के खारी गांव में पशुओं उपकेन्द्र में पशु चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाकर समस्या समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। श्रवणराम मुण्ड सरपंच ग्राम पंचायत कुजटी। अधिकारियों के सामने बात रखूंगा।पंचायत समिति वार्ड के खारी गांव में बने पशु उपकेंद्र पर चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान यह बात रखुगां।चिकित्सक की नियुक्ति को लेकर प्रयास करवाएंगे। जितेन्द्र गोदारा सदस्य पंचायत समिति लूणकरणसर।