प्रशासन गांवों के संग अभियान : पिछले 9 वर्षों से खातेदारों में था विवाद : शिविर में आपसी सहमति से करवाया खाता विभाजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पीलीबंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरावांवाला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी और एसडीएम पीलीबंगा रणजीत कुमार ने बताया कि विगत 9 वर्ष से जो सह खातेदार भूमि का विभाजन हेतु आपस में सहमत नहीं थे तथा आपस में विवाद की स्थिति रहती थी। उन्हे अभियान की प्रारंभिक तैयारियों के दौरान आपसी सहमति से भूमि का विभाजन हेतु पीलीबंगा तहसीलदार के नेतृत्व में भू-अभिलेख निरीक्षक लिखमीसर व पटवारी हल्का सरावांवाला द्वारा प्रेरित किया गया।


एसडीएम  रणजीत कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान सभी काश्तकार राजविन्द्र सिंह पुत्र  जवन्द सिंह, जसप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह, श्रीमती सुखपाल कौर पत्नी  हरजीत सिंह, गुरदीप सिंह पुत्र  सुखदेव सिंह, संदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह, मनदीप सिंह पुत्र गुरजंट सिंह, कुलजिन्द्र सिंह पुत्र  वीर सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र  वीर सिंह, श्रीमती जसविन्द्र कौर पत्नी सुखविंदर सिंह, अमनदीप कौर पुत्री सुखविंदर सिंह, जसनजीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह जटसिख उपस्थित हुए। सभी समझाइस अनुसार आपसी सहमति से विभाजन हेतु सहमत हुए। शिविर के दौरान समस्त आवश्यक दस्तावेज व रिपोर्ट आदि तैयार कर उन्हें शिविर में ही एसडीएम पीलीबंगा रणजीत कुमार, तहसीलदार  विनोद कुमार, अति० ऑफिस कानूनगो  जसवन्त सिंह, भू-अभिलेख निरीक्षक लिखमीसर  मंगत सिंह, सरावांवाला पटवारी सुश्री सोना, 10 पीबीएन पटवारी  वेद प्रकाश के द्वारा विभाजन आदेश सौंपकर राहत प्रदान की गई। उक्त लाभार्थियों ने कहा कि वे आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आभारी हैं तथा प्रशासन गांवो के संग अभियान के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हैं। हमें आपसी सहमति से विभाजन हेतु प्रेरित करने का का भी विशेष धन्यवाद राजस्व विभाग को देते हैं। उनके द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।