शासन सचिव समित शर्मा ने कि विभागीय कार्यों की समीक्षा : 1 लाख 31 हजार से अधिक व्यक्ति शिविरों में लाभान्वित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने आज बुधवार को अम्बेडकर भवन में दो घंटे की अवधि में विभाग से जुडे निदेशालयों/आयुक्तालय और अनुजा निगम की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के दौरान विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा कार्यों में और गति लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान
शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, ने बताया कि अभियान के दौरान 2 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक आयोजित 6183 शिविरों में प्रदेश के एक लाख 31 हजार छियासी व्यक्ति लाभान्वित किये गए हैं। शिविरों के दौरान सर्वाधिक प्रकरण निस्तारण पर उन्होंने भीलवाडा, सवाईमाधोपुर और हनुमानगढ जिलों के कार्यों की सराहना की। साथ ही प्रकरण प्राप्त होने के दिन ही निस्तारण करने पर कोटा कार्यालय को बधाई दी।प्रति शिविर 50 की संख्या का लक्ष्य पूरा करें
शासन सचिव ने जिन जिलों में आवेदन प्राप्त कर लाभान्वित करने वालों की संख्या प्रति शिविर 50 से कम है उन्हें कार्य की गति और भागीदारी दोनों बढाने के निर्देश दिए।
राजकार्य में अनुशासनहीनता/भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
डॉ शर्मा ने कुछ स्थानों पर शिविर कार्य में कार्मिकों की ढिलाई/अनुपस्थिति संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता पर कडी कार्यवाही करें।
पेंशन में स्वतः स्वीकृृत प्रक्रिया से लाभ
उन्होंने बताया कि पेंशन में जब से स्वतः स्वीकृृत प्रक्रिया प्रारंभ की गई है तब से गत डेढ माह में एक लाख 70 हजार लोग लाभान्वित किये जा चुके हैं।
पेंशन त्रुटि सुधार/भौतिक सत्यापन
नवम्बर/दिसम्बर माह में पेंशन के भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 88 लाख पेंशन लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कार्य/बैंक खातों में त्रुटि संबंधी कार्य शीघ्र कराएं।साथ ही बांसवाडा, जयपुर और जालोर में एंसं प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए भी निर्देशित किया जहां लाभान्वितों कीआयु सौ वर्ष से अधिक बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
शासन सचिव ने इस योजना में आवेदनों का निस्तारण कर सोमवार तक छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग संस्थानों की सूची जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में शीघ्र वाउचर जारी करने तथा विद्या संबंल योजना के लिए एम्पेनलमेंट का कार्य तुरंत पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
प्रवेश एवं उपस्थिति की रिपोर्ट
डॉ. शर्मा ने विद्यालयों/छात्रावासों में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रार्थना में उपस्थिति की फोटो और उपस्थिति पंजिका व्हाट््सएप समूह पर भिजवाने के निर्देश दिए।साथ ही कोरोनो गाइडलाइन के प्रति सभी को सजग रहने के निर्देश दिए। सिलिकोसिस योजना में आवेदकों को भुगतान करने एवं इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में 50,000 लाभान्वितों के ल़क्ष्य को पूरा करने के लिए क्रमशः विशेष योग्यजन एवं अनुजा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।