विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में 67,25,970 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 116.50 करोड़ (1,16,50,55,210) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,20,41,157 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
पिछले 24 घंटों में 12,329 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,39,22,037 हो गई है।नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.30% है।
केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले 147 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 10,488 नए मरीज सामने आए हैं।वर्तमान में 1,22,714 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.36 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,74,099 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 63.16 करोड़ (63,16,49,378) जांच की गई हैं।
देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.94 प्रतिशत है जो पिछले 58 दिनों से लगातार 2% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.98 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 48 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 83 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।