ग्राम पंचायत कोलासर पश्चिम में आयोजित हुआ शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत कोलासर पश्चिम में सोमवार को
शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 22 विभागों से संबंधित कार्य संपन्न हुए। शिविर प्रभारी एवं एसडीएम हरिसिंह शेखावत, उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैयालाल सोनगरा, बज्जू प्रधान श्रीमती पप्पू देवी तेतरवाल, गणपतराम खिचड़, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका द्वारा उपनिवेशन विभाग गजनेर मुकाम कोलायत ने आबादी हेतु 24 बीघा जमीन आवंटन, सार्वजनिक निर्माण हेतु 12 पट्टे जारी किए गए।


शिविर प्रभारी ने बताया कि स्कूल के लिए खेल मैदान हेतु 19 बीघा जमीन आवंटन, पशु उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु 2 बीघा भूमि आवंटन तथा शमशान भूमि हेतु 4 बीघा, हड्डी रोड़ी के लिए 2 बीघा, सहकारी समिति हेतु 1.90 बीघा, आंगनवाड़ी हेतु 1.12 बीघा जमीन का आवंटन किया गया। उन्होंने बताया कि 112 नामांतरण दर्ज किए गए, आपसी सहमति से 45 खाता विभाजन किए जाकर 101 किसानों को लाभान्वित किया गया ।

राजस्व विभाग बज्जू ने विभिन्न प्रकार के 60 प्रमाण पत्र जारी किए और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा शौचालय विहीन 15 एपीएल-बीपीएल परिवारों को लाभान्वित किया गया। 78 आवासीय पट्टे के आवेदन लिए गए, सार्वजनिक भवन हेतु 5 पट्टे जारी किए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाभार्थियों को एफटीओ की दूसरी किस्त 45000-45000 राशि जारी की गई, आवास प्लस के अंतर्गत 18 आवास स्वीकृत किए गए। शिक्षा विभाग द्वारा 3 स्कूल हेतु पट्टे जारी करवाए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 3 परिवारों को पालनहार योजना के तहत लाभान्वित किया गया । इसमें पाना देवी पत्नी कोजाराम के तीन बच्चों को पालनहार योजना के अंतर्गत 3000 राशि का भुगतान प्रतिमाह दिया जाएगा। श्रम विभाग द्वारा 85 ई-श्रमिक कार्ड जारी किए गए। रोडवेज विभाग ने 11 पास जारी किए । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रथम डोज 20 व दूसरी डोज 48 दी गई व जोगेंद्र सिंह पुत्र सुमेर सिंह को दिव्यांग का प्रमाण पत्र दिया गया। भामाशाह सुआ कंवर पत्नी त्रिलोक सिंह निवासी भड़ल ने 15 बीघा जमीन गौशाला हेतु दान की।