विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिह भाटी ने बुधवार को ऊर्जा विभाग का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद श्री भाटी ने विद्युत भवन में सभी विद्युत निगमों के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल, राजस्थान डिस्काम्स के अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सावंत, विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी श्री आर. के. शर्मा, अजमेर डिस्काम के एमडी श्री वी.एस. भाटी, जोधपुर डिस्काम के एमडी श्री अविनाश सिंघवी, ऊर्जा विकास निगम, अक्षय ऊर्जा निगम सहित सभी विद्युत निगमों के निदे6ाक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिहं भाटी ने प्रदेश में विद्युत की उपलब्धता व आपूर्ति की स्थिति एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा की मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आम आदमी व दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक रहने वाले व्यक्तियों को अच्छी गुणवत्ता की पर्याप्त बिजली मिले। इसके साथ ही किसानों को रबी सीजन में कृषि कार्य के लिए अच्छी गुणवत्ता की निर्बाध बिजली की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा की ऊर्जा विभाग आम आदमी से जुडा हुआ विभाग है सबसे ज्यादा लोगों का काम बिजली विभाग से पड़ता है। इसलिए उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाऎं प्रदान की जाए ताकि आम आदमी के मन में हमारे विभाग के बारें में और भी अच्छी धारणा हो।
ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए की जिन किसानों के मांग पत्र जमा हैं उन्हे कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए सभी आवश्यक सामान की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। श्री भाटी ने कहा की वर्तमान में प्रदेश में चल रहे प्रशासन गांवो एवं शहरो के संग अभियान में पंजीकृत हो रही बिजली समस्याओं का शिविर के दौरान ही समाधान करें और जिन बड़ी समस्याओं का समाधान शिविर में किया जाना संभव नही हो उनको सूचीबद्ध करके निर्धारित समय में उनका समाधान करके अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जाए।
ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए भारत सरकार की रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम को प्रदेश में लागू करने के लिए योजना का विस्तृत अध्ययन करके डीपीआर आदि बनाने का कार्य निर्धारित समय में किया जाए। श्री भाटी ने कहा की कोरोना काल के समय में विद्युत विभाग ने अच्छा कार्य करते हुए उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाए प्रदान की है। इस तरह की बेहतर सेवाऎं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत रहें। प्रदेश के पावर प्लांटस में कोयले की उपलब्धता एवं विद्युत उत्पादन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करतें हुए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए कि गुरूवार को केन्द्रीय कोयला सचिव श्री अनिल कुमार जैन के साथ होने वाली प्रस्तावित बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दो की अच्छी तरह से तैयारी करें और उन्हे बैठक में प्रभावी एवं सशक्त तरीके से प्रस्तुत करें ताकि आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके।
ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिहं भाटी ने उदयपुर, कोटा व बाड़मेर संभाग के संभागीय मुख्य अभियन्ताओं से वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान में किए जा रहे कार्य, किसानों को बिजली आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान आदि की जानकारी प्राप्त की।
बैठक के प्रारम्भ में राजस्थान डिस्काम्स के अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सांवत ने ऊर्जा विभाग के बारे में विस्तृत प्रजेन्टेशन देते हुए विद्युत निगमों की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो के बारें में विस्तार से जानकारी दी। ऊर्जा मंत्री ने विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को जनता की सेवा करने के लिए तत्पर रहने हेतु निर्देशित किया तथा विकट परिस्थितियों में अच्छा कार्य करने हेतु सभी का आभार जताया।