विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित “सुमन” कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में सुमन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे विभिन्न जागरूकता गतिविधियां कर गर्भवतियों, शिशुओं व प्रसूताओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व सुनिश्चितता हेतु कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में जिले भर में अपना श्रेष्ठ ख्याल रखने वाली गर्भवतियों को सम्मानित किया गया।
जिला मुख्यालय पर एसडीएम जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी व दक्षता मेंटर डॉ आशुतोष उपाध्याय की मौजूदगी में गर्भवतियों को सम्मानित किया गया। जिन गर्भवतियों ने सभी प्रसव पूर्व जांचें नियमित रूप से करवाई, जिनका हिमोग्लोबिन व वजन का स्तर सही पाया गया उन्हें उन्हें तिलक लगाकर श्रीफल भेंट किए गए। इस अवसर पर यूएनडीपी के योगेश शर्मा व मेल नर्स अमित वशिष्ठ मौजूद रहे। उपस्थित गर्भतियों व उनके परिजनों को मातृ शिशु स्वास्थ्य, सुमन कार्यक्रम, जननी-शिशु सुरक्षा योजना से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी दी गई।