समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाने के दिये निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोऱा ने गुरुवार को अजमेर जिले के ब्यावर की ग्राम पंचायत शाहपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों एवं निस्तारित किए गए प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को शिविर में प्राप्त सभी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाने के निर्देश दिये।
शाहपुरा में शिविर का निरीक्षण करते हुए प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अरोरा ने कहा कि शिविर के दौरान आमजन की सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर रहकर संबंधित समस्याओं का तत्परता से निराकरण कर रहे हैं । उन्होने कहा कि ग्रामीण शिविर स्थल पर आकर लिखित में अपनी समस्या से शिविर प्रभारी को अवगत कराएं । संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा उनका तत्काल निराकरण किया जा कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के दौरान प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करवाना सुनिश्चित करें।
शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सैनी, उपखंड अधिकारी राम प्रकाश, विकास अधिकारी दिलीप जादवानी ने शिविर में अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी । इस दौरान प्रमुख शासन सचिव ने शिविर स्थल पर उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विभागवार जानकारी ली। उन्होने पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि अभियान के दौरान भूमिहीन व्यक्तियों को आवास के लिये अधिक से अधिक पट्टे देकर लाभान्वित करवाने का कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोरा ने शिविर प्रभारी एवं अन्य
विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत आयोजित शिविरों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अन्तिम निर्णय आज का काम आज ही निस्तारित करने की तर्ज पर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा अनुसार अभियान के दौरान आने वाले काश्तकारों, आमजन की समस्याओं का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण किया जावे ताकि अधिकतम लोगों को लाभान्वित किया जा सके।