प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणजनों के लिए हो रहे है लाभदायी सिद्ध बुधवार को जिले की चार ग्राम पंचायतों में आयोजित

शिविरों के दौरान 514 पट्टों का वितरण, 316 नामांन्तकरण खोले गए

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए संचालित हो रहे  प्रशासन गांवो के संग अभियान वास्तव में ग्रामीणजनों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्ध हो रहे है वहीं विभिन्न विभागों द्वारा शिविर के मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि 8 दिसम्बर को ग्राम पंचायत डाबलाकनोईजानरा एवं शक्तिनगर में आयोजित हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के कुल 514 आवासीय पट्टे जारी किए गए। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 113 महानरेगा के तहत जॉबकार्ड जारी किए गए वहीं 3 हजार 815 जॉब कार्ड का सत्यापन किया गया। इसके साथ ही 27 श्रमिकों के खातों का अपडेशन किया गया। इसी प्रकार 102 जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किए गए। इसके साथ ही 100 शौचालय विहीन परिवारों के शौचालय के लिए चिन्हिकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान राजस्व विभाग के द्वारा इन शिविरों के दौरान 316 नामांतकरण खोले जाकर खातेदारों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई वहीं 230 खातों में शुद्धिकरण किया गया। इसके साथ ही आपसी सहमति के 43 प्रकरणों में बंटवारा कर 251 खातेदारों को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 814 जाति-मूल निवास प्रमाण पत्र शिविर में खोले जाकर लोगों को राहत दी गईवहीं 581 लोगों को राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपियां वितरित की गई।

इसके साथ ही जलदाय विभाग द्वारा 35 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 12 प्रकरणों में पाईपलाईन लीकेज ठीक की गई। इसी प्रकार शिविर में कृषि विभाग द्वारा 137 किसानो के यहा मृदा नमूनो का संग्रहण किया गया वहीं 94 मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कर किसानो को उपलब्ध कराए गए। शिविर के दौरान विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई व्यवधान के 3 प्रकरणत्रुटिपूर्ण मीटर के 10 प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 5 ढ़ीले तारों को सही किया गया।

उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 60 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 60 की ही पेंशन स्वीकृती जारी की गई। इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 464 पुरूष एवं 238 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाकर उनका उपचार किया गयावहीं 149 लोगों का कोविड का टीकाकरण किया गया। इसी कड़ी में आयोजना विभाग द्वारा 6 परिवारों के 15 सदस्यों के नए जनआधार नामांकित किए गए।

जिला कलक्टर ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा कैम्प लगाया जाकर 357 बड़े व 867 छोटे पशुओं का उपचार किया गया तथा 17 नकारा सांडों का बधियाकरण किया गया। इसके साथ ही 6 हजार 760 पशुओं को कृमिनाशक दवा पिलाई गई और 12 पशुपालकों के पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए। रोड़वेज विभाग द्वारा 5 पात्र विशेष योग्यजन को रोजवेज के पास जारी किए गए। सहकारिता विभाग द्वारा पेक्स/लेम्पस में 195 नए सदस्य बनाए गए वहीं पीएम किसान सम्मान निधि के 13 लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। इसके साथ ही शिविर में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन के लिए 115 सदस्य बनाए गए।