जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर आषीष मोदी की अध्यक्षता में दिनांक 09 दिसम्बर, 2021 को 11 बजे जिला कलक्टर सभागार में किया गया।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा निर्देषित किया गया कि सभी उपखण्ड अधिकारियों को तहसील स्तरीय व उचित मूल्य दुकान स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समितियों के गठन व मासिक बैठकों के आयोजन किया जावें। अब तक उक्त समितियों के गठन व बैठकों की विभागीय निर्देषों की पालना को गंभीरता से लेने को कहा।

बैठक में जिला रसद अधिकारी अष्विनी गुर्जर ने जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का विस्तृत विवरण देते हुए बताया गया कि जिले में शहरी क्षैत्र में 35864 लाभार्थी तथा ग्रामीण क्षैत्र 379124 लाभार्थी इस योजजना का लाभ प्राप्त कर रहे है जो कि 2011 की जनगणना अनुसार क्रमषः 40.29 व 65.27 प्रतिषत है।

गुर्जर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ प्राप्त करने में किसी भी उपभोक्ता कोई षिकायत हो तो राजस्थान सम्पर्क अथवा 181 पर षिकायत कर सकते है।

          खाद्य सुरक्षा योजना की षिकायतों के निवारण के लिए राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर को जिला षिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऐसी षिकायतों को जिला षिकायत निवारण अधिकारी को भी प्रस्तुत की जा सकती है। साथ ही वर्तमान में संचालित प्रषासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिला रसद कार्यालय द्वारा किये जाने वाले कार्यों की भी जानकारी पॉवर पोइट प्रजेंटेंषन के माध्यम से दी गई।

          बैठक के दौरान जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी रणजीत सिंह सिसोदिया, प्रवर्तन निरीक्षक सवाई राम, भणियाणा तहसीलदार शंकरा राम गुर्जर व जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति के सदस्य राजीव जांगिड उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पॉवर पोईट प्रजेंटेषन प्रोजेक्टर पर संचालन गजेन्द्र सिंह सूचना सहायक द्वारा किया गया।