नागौर.जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कृषि विभाग की जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार शाम को किया गया.
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने कृषि विस्तार, उद्यान विभाग, आत्मा,राजस्थान राज्य बीज निगम, कृषि विज्ञान केंद्र एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की। समीक्षा के बाद जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा कृषि विषय में अध्ययनरत छात्राओं को बिना परेशानी के प्रोत्साहन राशि मिल सके, इस हेतु उपनिदेशक कृषि विस्तार को निर्देशित किया कि आप समस्त समस्त फील्ड स्टाफ से उक्त योजना का प्रचार प्रसार करवा कर छात्राओं का पोर्टल पर समय पर ऑनलाइन आवेदन जमा करवाएं, जिससे जिले की कोई भी छात्रा कृषि विषय में अध्ययन करने वाली छात्रा राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप से वंचित न रहे इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ किसानों को मिल सके, इसके लिए समय पर मॉनिटरिंग करते हुए सरकार की समस्त योजनाओं का शत प्रतिशत भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त किया जाए ताकि जिले के कृषकों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जा सके. आत्मा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के कृषकों को नवाचार के रूप में तकनीकी अपनाने हेतु कोरोना गाइड लाइन की पालना कराते हुए कृषक गोष्ठियों का आयोजन करवाया जाए। कृषकों को जिले से बाहर अन्य जिलों में एवं राज्य से बाहर भ्रमण कराते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी कृषक की दोबारा पुनरावृति न हो ताकि अधिक से अधिक कृषक योजनाओं से लाभान्वित हो सके । विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया जिन पंचायत समितियों में कृषि पर्यवेक्षक उद्यान के पद सर्जित नहीं है, वहां पर नए पद सर्जन करवाने हेतु प्रस्ताव बनवाकर भिजवा जाए, ताकि योजना के क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके। जिला कलेक्टर ने पशुपालन राजस्थान राज्य बीज निगम कृषि विज्ञान केंद्र सहित सभी विभागों के अधिकारियों को मन लगाकर कृषक हित में अपनी पॉजिटिव विचारधारा अपनाते हुए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उक्त बैठक में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां नागौर के जयपाल गोदारा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सी आर मेहरडा उपनिदेशक कृषि विस्तार हरीश मेहरा, उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा के महेश शर्मा, सहायक निर्देशक उद्यान के मोहनलाल गांधी, कृषि अधिकारी (पौध सरंक्षण) शंकर राम सियाग, सहायक निर्देशक कृषि विस्तार कुचामन सिटी पन्ना लाल जाट, कृषि विस्तार मेड़ता सिटी के अणदाराम चौधरी, उप परियोजना निदेशक आत्मा के गुंजन आसवानी, रविंद्र रियाड,कृषि अधिकारी डॉ पी डी चौधरी, कमलेश कुमार रामप्रकाश बेड़ा, श्योपाल राम जाट, अर्जुन मुंडेल राजेंद्र सिंह मेड़तिया सहित कृषि विज्ञान केंद्र मौलासर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अर्जुन सिंह जाट नागौर के वैज्ञानिक डॉक्टर हरिराम, जिला शिक्षा अधिकारी शमोहन राम चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और